दरियागंज इलाके में हंगामा


 

दिल्ली के दरियागंज इलाके शरारती तत्वों ने एक कार में आग लगा दी. पुलिस की मौजूदगी में यहां अज्ञात लोगों ने कार में आग लगा दी है. भीम आर्मी के प्रदर्शन को देखते हुए भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. इसके बाद भी किसी ने कार में आग लगा दी. कार में लगी आग को जल्द ही बुझा दिया गया है. पुलिस ने साफ किया है कि यहां हुआ आगजनी में किसी प्रदर्शनकारी का हाथ नहीं था. दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया. दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ और न ही आंसू गैस के गोले दागे गए. दिल्ली गेट के हालात का जायजा लिया हमारे संवाददाता शशांक पाठक ने.


वीडियो