क्या है एग्री इंफ्रा फंड का फंडा ?
9 अगस्त को पीएम मोदी ने एग्री इंफ्रा फंड का ऐलान किया था. 1 लाख करोड़ का ये फंड, उसी 20 लाख करोड़ के फंड का हिस्सा है, जिसकी अप्रैल में निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी. इस फंड का इस्तेमाल किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज तैयार करने, कलेक्शन सेंटर बनाने, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने जैसे कामों के लिए होगा. इस फंड की अवधि 10 साल तक के लिए होगी. इस विषय पर हमसे बात की सिराज हुसैन, पूर्व कृषि सचिव और हर्ष भानवाला ने जो कि नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन हैं.