क्या है खेती का जवाहर ATM मॉडल
देश और दुनिया में खेती के तमाम मॉडल हैं लेकिन ये सभी मॉडल किसानों को एक निश्चित समय में ही पैसे दे पाते हैं लेकिन देश में एक ऐसा मॉडल भी है जिससे किसान जब चाहें पैसे ले सकते हैं, बिल्कुल एटीएम की तरह. मध्य प्रदेश के जबलपुर से राकेश श्रीनिवास की रिपोर्ट.