क्या है विवादित जीएम बीज और प्रस्तावित कानून का रिश्ता?
नया बीज विधेयक 2019 चर्चाओं के घेरे में हैं. इस बिल के ड्राफ्ट के मुताबिक सेक्शन – 44 में एनवायरमेंट क्लीयरेंस के बाद ट्रांसजेनिक बीजों के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो जाएगा. हालांकि भारत जीएम फसलों का इतिहास नया नही हैं लेकिन जीएम कपास हो, बीटी बैंगन हो या जीएम सरसो पर्यावरणविद जीएम फसलों को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे है. इस विषय पर भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष डॉ. कृष्णबीर चौधरी और जीन कैंपेन की अध्यक्ष डॉ. सुमन सहाय से खास बातचीत.