किसान क्यों हैं आंदोलित अध्यादेश के खिलाफ?
कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. 5 जून को केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई. कोरोना महामारी के बीच लाए गए इस अध्यादेश को लेकर भी कई सारी दलीलें दी गई. मसलन वन नेशन वन मार्केट से किसानों को बहुत फायदा होगा. अध्यादेश लाए जाने के महज 15 दिन बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में मंडी समितियों में संविदा पर काम कर रहे हजारों कर्मचारियों का contract 30 जून के बाद खत्म कर दिया तो वहीं मंडी समिति प्रशासन ने ऐसा करने के पीछे नए कानून का हवाला दिया.