क्यों बढ़ रहा है खाद्य तेलों का आयात


 

प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं लेकिन जून में ही खाद्य तेलों का आयात बीते 8 महीने के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया. इस एक महीने में कुल 11.62 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ. क्या है इसकी वजह? कैसे तिलहन के किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है लेकिन खाद्य तेलों का आयात जारी है?


वीडियो