भारतीय खिलाड़ी जो बदल सकते हैं विश्व कप में टीम इंडिया की किस्मत


5 players in India's World Cup squad who could play a big role

  Twitter

30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में महज अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. भारत में आईपीएल चल रहा है और ये लीग मैच अब खत्म होने की कगार पर हैं.

आईपीएल के इस सीजन में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आईपीएल 2019 में शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अपने खेल से धूम मचा रहे हैं.

उम्मीद यही की जा रही है कि ये सभी भारतीय खिलाड़ी अपने इस फॉर्म को विश्व कप में लेकर जाएं. आज हम ऐसे पांच भारतीय बल्लेबाजों की बात करेंगे जो इंग्लैंड वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं. विराट कोहली मानसिक रूप से काफी मजबूत है, उन्हें पता है एक टूर्नामेंट से दूसरे टूर्नामेंट में कैसे जाया जाता है. वनडे क्रिकेट में 41 शतक और 10,000 से ऊपर रन बनाने वाले विराट कोहली ने इस साल आईपीएल में 14 मैचों में 464 रन बनाए हैं. जिनमें विराट ने एक शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं और  उनका उच्च स्कोर 113 रन का है.

महेंद्र सिंह धोनी

जब धोनी की बात करते हैं तो आपके पास कई ऐसी चीजें है जिसे पर आप बात कर सकते हैं. विकटों के पीछे से खेल को पढ़ने की कला में माहिर पूर्व कप्तान धोनी का भारतीय टीम में होना ही अपने आप में एक बड़ी बात है. धोनी अपने अनुभव कप्तान कोहली के साथ क्रिकेट ग्राउंड पर भी बांटते रहते हैं और विश्व कप में भी धोनी का अनुभव काफी काम आने वाला है. वहीं धोनी फिलहाल आईपीएल में भी काफी धूम मचा रहे हैं, अभी तक खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 358 रन बनाए हैं. जिसमें धोनी का औसत लगभग 120 का रहा है.

शिखर धवन

शिखर धवन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी समय से बड़ी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. शिखर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह इंग्लिश कंडीशन में काफी संघर्ष करते हैं, लेकिन साल 2013 और 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियन ट्रॉफी में शिखर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. अभी तक के अपने आईपीएल के सफर में शिखर धवन ने अपने खेले गए 14 मैच में 486 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक ठोके हैं और उनका उच्चतम स्कोर 97 का है.

हार्दिक पंड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अपने ऑलराउंडर खेल की बदौलत पंड्या आईपीएल में गजब का प्रदर्शन केर रहे हैं. हार्दिक ने अभी तक खले गए 13 मैच में 368 रन बनाए हैं और 12 विकेट चटकाए हैं.

जसप्रीत बुमराह

भारतए टीम के फ्रंट लाइन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी कम समय में टीम के एक मुख्य तेज गेंदबाज बन चुके हैं. विकटों पर लगती उनकी सटीक योर्कर ने उन्हें विश्व का नम्बर वन गेंदबाज बनाया हैं. आने वाले वर्ल्ड कप में बुमराह अपने खेल से सबसे ज्यादा प्रभाव पैदा करेंगे. अपने आईपीएल के अभी तक के सफर में बुम्राह ने 13 मैच में 15 विकेट लिए हैं.


विश्व कप