वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल हुए मोहम्मद आमिर
Twitter
पकिस्तान के अनुभवी और लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को विश्व कप जाने वाली पाकिस्तान की टीम में शामिल कर लिया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-20 और दो वनडे मैचों में पकिस्तान गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले खराब फॉर्म का हवाला देकर उन्हें विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी गई थी.
फ़िलहाल आमिर चिकन पॉक्स की समस्या से जूझ रहे हैं और उनका प्राथमिक उपचार लंदन में चल रहा है. खबरों की मानें तो पकिस्तान की टीम के कप्तान सरफराज खान और मुख्य कोच मिक्की आर्थर ने आमिर पर विश्वास जताया है और ठीक होने के लिए पूरा समय दिया है.
पाकिस्तान टीम के मुख्य चयकनर्ता इंजमाम उल हक भी टीम प्रबंधन के साथ सहमत हैं, लेकिन वह पहले सुनिश्चित होना चाहते हैं कि आमिर 30 मई को शुरू होने वाले विश्व कप तक फिट हो जाएं.
चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट आमिर की मेडिकल रिपोर्ट की का इंतज़ार कर रहे हैं. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि आमिर दो हफ़्तों के अन्दर ठीक हो जाते हैं तो उन्हें विश्व कप खेलने की अनुमति दे दी जाएगी.
इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की सफलता को देखते हुए आमिर ने चयनकर्ताओं को पीछे मुड़कर देखने की ओर पर मजबूर कर दिया है. चयनकर्ताओं के दिमाग में पकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली का भी नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो लगातार अर्धशतक लगाएं हैं.
चयनकर्ताओं के अनुसार, अगर वह अपना प्रदर्शन इसी तरह जारी रखते हैं तो शायद उन्हें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप का टिकट मिल जाए.