‘अनलकी इलेवन’ जो विश्व कप के लिए नहीं बना सके जगह
ICC
मई में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी क्रिकेट टीम को अंतिम रूप दे दिया है. एक ओर जहां कई देशों ने अपनी टीम में अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम सलेक्शन से दूर रखा गया.
चलिए नजर डालते हैं ऐसे ग्यारह खिलड़ियों पर जो विश्व कप के में अपनी जगह बनाने में चूक गए.
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
विश्व कप जाने वाली टीम में मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं करना एक बड़ा आश्चर्यजनक फैसला रहा. मोहम्मद रिजवान ने कप्तान सरफराज अहमद की अनुपस्थिति में पाकिस्तान टीम में विकेट के पीछे की भूमिका निभाई थी. 26 साल के इस खिलाड़ी ने 32 मैच में 700 रन बनाए हैं. पाकिस्तानी टीम में वापसी के बाद से रिजवान ने दो शतक लगाए हैं और दोनों ही शतक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए गए हैं.
निरोशन डिकवेल्ला (श्रीलंका)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन होने के बावजूद श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज डिकवेल्ला ने पिछले एक साल में 15 पारियों में 497 रन बनाए हैं. डिकवेल्ला अपने इस प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खुश नहीं कर सके.
ऋषभ पन्त (भारत)
साल 2018 के लिए आईसीसी द्वारा ‘इमर्जिंग प्लेयर’ चुने गए ऋषभ पन्त को विश्व कप जाने वाली टीम में शामिल नहीं किया गया. ऋषभ ने अभी तक भारत की ओर से केवल पांच वनडे खेले हैं, लेकिन वह कभी भी अपनी आक्रामक खेल की शैली से खेल का रुख कहीं भी मोड़ सकते हैं. फ़िलहाल पन्त आईपीएल खेल रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा रहे हैं.
अम्बाती रायडू (भारत)
लगभग 50 की औसत से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की ओर से 55 मैचों में 1694 रन बनाए हैं जिनमें तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया की तरफ से पांच मैचों की सीरीज में सभी पांच मैच खेलते हुए उन्होंने 63 की औसत से 190 रन बनाए थे. लेकिन वह वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह नहीं बना सके.
दिनेश चान्दिमल (श्रीलंका)
साल 2010 में श्रीलंका टीम की ओर से डेब्यू करने वाले दिनेश चान्दिमल श्रीलंका के सबसे सफल खिलाडियों में से एक हैं. लगभग 43 की औसत से खेलने वाले इस खिलाड़ी को 146 मैचों का अनुभव है और साथ ही उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम की कप्तानी का भी अनुभव है. श्रीलंका को इस विश्व कप में चान्दिमल जैसे अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलेगी.
जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करना बाकी है. पिछले कई साल से आईपीएल और काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का दम दिखा रहे हैं जोफ्रा आर्चर. लीग क्रिकेट से सुर्ख़ियों में आए जोफ्रा आर्चर पर चयनकर्ता इतना भरोसा नहीं जता पाए कि उन्हें विश्व कप का टिकट दे सकें.
आसिफ अली (पाकिस्तान)
27 साल के इस खिलाड़ी ने पकिस्तान की ओर से केवल अभी तक 11 एक दिवसीय मैच खेले हैं. आसिफ अली को डेथ ओवर के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं. मई की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में आसिफ अली को पाकिस्तान टीम में चुना गया है, लेकिन विश्व कप के लिए नहीं.
किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने साल 2016 के बाद अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. आपीएल खेल रहे पोलार्ड ने इस साल 10 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. पोलार्ड एक उपयोगी गेंदबाज होने के साथ-साथ एक उम्दा फील्डर भी हैं. पोलार्ड को खुद को भी अपने इस प्रदर्शन से विश्व कप में चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह आंद्रे रसल को मौका दिया है.
पीटर हैंड्सकोंब (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने 2019 में अभी तक 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 479 रन बनाए है, वो भी लगभग 44 की औसत से. हैंड्सकोंब को एक अतिरिक्त विकेटकीपर के रुप में विश्व कप के लिए भेजा जा सकता था, लेकिन चयनकर्ता केवल एक विकेटकीपर से ही संतुष्ट थे.
अकिला धनंजय (श्रीलंका)
अकिला धनंजय का विश्व कप जाने वाली टीम में ना चुना जाना सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण फैसला रहा. उन्होंने पिछले एक साल में 15 परियों में 28 विकेट चटकाए, वो भी 23 की औसत से. अकिला पिछले साल अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे. श्रीलंका की टीम में वापसी के बाद अकिला का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और चयनकर्ताओं ने उन्हें विश्व कप जाने वाली टीम से दूर रखा है.
मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 के बाद से मोहम्मद आमिर विकटों के लिए लगातार जूझ रहे हैं. 27 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले 14 मैचों में केवल 9 विकेट लिए हैं साथ ही उनकी फिटनेस भी अब उनका साथ देती नजर नहीं आ रही है. आसिफ की तरह आमिर को भी अगले महीने इग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में शामिल किया गया है.