विश्व कप से ठीक पहले केदार जाधव हुए चोटिल
Twitter
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं. जाधव की चोट इसलिए भी ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि वह विश्व कप जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं.
पंजाब के साथ खेले गए आईपीएल के आखिरी मुकाबले में ओवर थ्रो को बचाने के चक्कर उनके कंधे में चोट लग गई थी. केदार जाधव खेल के 14 वें ओवर में ही मैदान छोड़ कर बाहर चले गए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,”मुझे नहीं लगता अब वह टूर्नामेंट में वापसी कर पाएंगे. वह थोड़े असहज महसूस कर रहे हैं, उम्मीद करते हैं की यह चोट ज्यादा खतरनाक ना हो.
वर्ल्ड कप 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड एंड वेल्स में होना है.
केदार जाधव भारतीय क्रिकेट टीम में निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं.
जाधव का इस आईपीएल में प्रदर्शन एकदम फीका रहा. जाधव ने आईपीएल की 12 पारियों में केवल 162 रन बनाए हैं, उनकी फॉर्म से ज्यादा टीम इंडिया को उनकी फिटनेस की चिंता है.
जाधव और चोट का चोली-दामन का साथ रहा है. पिछले साल भी केदार जाधव आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर रहे, बाद में उन्होंने साल 2018 के एशिया कप से वापसी की थी.
केदार जाधव वनडे वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल 4 ऑलराउंडरों में से एक हैं. सम्भावना है कि केदार दो हफ़्तों में ठीक हो जाएंगे. यदि वे ठीक नहीं हो पाते हैं तो वर्ल्ड कप के लिए रिज़र्व खिलाड़ी अम्बाती रायडू और ऋषभ पन्त में से किसी एक को मौका मिल सकता है. रायडू और पंत को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं करके रिजर्व में रखा गया है.