कोहली ने बताया, इसलिए ऋषभ पन्त पर दिनेश कार्तिक को दी गई तरजीह
31 मई से क्रिकेट विश्व कप का आगाज होने वाला है. भारत अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा. इस विश्व कप के लिए चयनित भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल करने को लेकर काफी बहस रही है.
टीम में दूसरे विकेट कीपर के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगी और चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत के बजाय दिनेश कार्तिक को तरजीह दी.
अब दिनेश कार्तिक के चयन की वजह को साफ़ करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि खेल के दौरान दबाव की स्थिति में कार्तिक के अनुभव और शांत स्वभाव की वजह से उन्हें शामिल किया गया.
चयनकर्ताओं ने निर्विवाद रूप से पहले विकेट कीपर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को चुना. कप्तान विराट ने बताया कि कार्तिक के नाम पर आम सहमति बनी थी.
विराट ने कहा, “कार्तिक को अनुभव है. अगर धोनी को कुछ होता है तो उनके बाद विकेट के पीछे कार्तिक का होना अमूल्य होगा. एक फिनिशर के रूप में उन्होंने अच्छा काम किया है.”
विराट ने कहा कि विश्व कप को संज्ञान में लेते हुए यह फैसला लिया गया है.
दिनेश कार्तिक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2004 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से की थी. अब तक इस फॉर्मेट में वे 91 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने किसी भी क्रम में खेलने की क्षमता का प्रदर्शन किया है.
वहीं रवि शास्त्री ने कहा, “हम यह समझ सकते हैं कि कई तरह की राय होने की वजह से कुछ सक्षम खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया है. मेरा दिल उनके लिए दुखी है.”
उन्होंने कहा, “प्रतिभावानों में से सिर्फ 15 लोगों को चुनना बहुत मुश्किल काम है. मैं इनसे कहूंगा कि आप आगे बढ़ते रहें. यदि खेल में अचानक जरुरत पड़ती है तो उन्हें उसके लिए तैयार रहना होगा.”
खेल के आखिरी पांच ओवर की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को दी गई है. ये दोनों खिलाड़ी गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने के लिए जाने जाते हैं.