अनुभवी अमला को मिली दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका ने 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में तेज गेंदबाज एनिच नॉर्टजे को घायल होने के बावजूद जगह मिली है, जबकि ऑलराउंडर विआन मुल्डर और बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. टीम में युवा रीजा हेंड्रिक्स की जगह अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला को जगह दी गई है.
अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में 18,000 से ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन खराब फार्म के कारण वह टीम से बाहर थे. गौर करने वाली बात है कि फरवरी 2018 से अमला तीन अर्धशतक और एक शतक बनाने में ही कामयाब हो पाए हैं. चयनकर्ताओं ने हालांकि 18 एकदिवसीय खेलने वाले हेंड्रिक्स की जगह 36 साल के इस अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया.
फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली इस टीम में और कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है.
टीम के पास डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिच नोर्टजे के रूप में शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है तो वहीं इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे. पन्द्रह सदस्यीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर एंडिले फेहलुकवायो और ड्वेन प्रिटोरियस को चुना गया है.
क्विंटन डि काक एकमात्र विशेषज्ञ विकेटकीपर है जबकि उनकी अनुपस्थिति में डेविड मिलर यह भूमिका निभाएंगे.
15 सदस्यीय टीम:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि काक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रासी वान डेर डुस्सेन.