ऋषभ पन्त भी थे वर्ल्ड टीम के लिए मजबूत दावेदार
Twitter
मुंबई में मिशन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान 15 अप्रैल सोमवार को किया जाएगा. चयनकर्ताओं को अब ये फैसला लेना होगा की एमएस धोनी का साथ देने के लिए दूसरा विकेटकीपर कौन होगा.
खबरों की माने तो टीम इंडिया के चयनकर्ता ऋषभ पन्त और दिनेश कार्तिक को लेकर काफी सोच- विचार कर रहे है. 15 अप्रैल को होने वाली इस बैठक में चयनकर्ता टीम इंडिया के स्क्वाड में ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं हैं.
ऋषभ पन्त ने पिछले साल अपना वनडे क्रिकेट करियर शुरू किया था . कुछ एक जगह ऐसी है जहां पन्त को अपने आप को सुधारना होगा ऐसा तब होगा जब वह ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई घरेलू सिरीज में पीटर हैंड्सकोम्ब की लेग साइड में छोड़ी गई स्टम्पिंग पर पन्त की काफी आलोचना हुई थी.
दिनेश कार्तिक काफी समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं. कार्तिक को पन्त से ज्यादा अनुभव है और वह कहीं भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. कार्तिक की विकेट कीपिंग भी पन्त से कहीं ज्यादा बहतर है.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पहले ही बता चुके हैं कि 20 खिलाड़ियों के पूल में से 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की हो चुकी है.
प्रसाद पहले ही साफ कर चुके हैं कि चयन प्रक्रिया में आईपीएल के प्रदर्शन पर गौर नहीं किया जाएगा क्योंकि चयन किए जाने वाले खिलाड़ियों पर सहमति पहले ही बन चुकी है. चयनकर्ता आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान रखे हुए हैं ताकि उन्हें विश्व कप टीम में विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सके.
टीम प्रबंधन ऑलराउंडर के रूप में विजय शंकर के खेल से काफी प्रभावित है. अंबाती रायुडू जिन्हें अक्टूबर में नंबर चार के रूप में चुना गया था, को शंकर के रूप में कड़ी चुनौती मिल रही है चूंकि हार्दिक पंड्या का टीम में चुना जाना पक्का है.
दूसरे ऑलराउंडर के रूप में रविन्द्र जडेजा और विजय शंकर विश्वकप जाने वाली टीम की कतार में खड़े हैं. रविन्द्र जडेजा सालों तक वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्होंने भी अपने अच्छे प्रदर्शन से हाल में अपनी दावेदारी मजबूत की है.